स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत जिलाधीश श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन और जिला पंचायत सी ई ओ श्रीमति हर सिमरन प्रीत कौर के मार्ग दरदर्शन में स्वच्छता ही सेवा थीम स्वभाव स्वच्छ, संस्कार swach, हेतू जारी कैलेंडर अनुसार जिला समन्वयक एस बी एम पवन स्वर्णकार के निर्देशन में 17सितंबर से, 02अक्टूबर तक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए गतिविधि आयोजित कि जा रही है जिस में जन समुदाय स्वच्छता को जीवन शैली में शामिल करने के उद्देश्य से भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ आगर मालवा के तत्वाधान में शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय टिको न शासकीय हाई स्कूल टिको न मैं तृतीय दिवस की गतिविधि अंतर्गत शाला को ब्लैक स्पॉट्स, चिन्हित किए और अच्छे स्वास्थ के लिए, बच्चो को शाला स्वच्छता संबधित सामूहिक कार्य सामूहिक रूप से शाला की साफ सफाई कि गई, और अपनी जिम्मेदारियों को जाना।
साथ ही बच्चों की स्वच्छता टीम का गठन कर सामूहिक रूप से शाला कि साफ सफाई कि गई और अपनी जिम्मेदारियों को जाना बच्चों ने जिम्मेदारियों को जाना बाल कैबिनेट अध्यक्ष दीपक भिलाला उपाधाक्ष्य मिलन मालवीय द्वारा सर्व सम्मति से छात्र मनोज यादव को स्वच्छता मंत्री बनाया गया।
किसके मार्ग दर्शन में प्रति कक्षा के स्वच्छता प्रेमी की सूची तैयार कर उनके उत्तर दायित्व कि शपथ दिलाई गई जिस से की स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता को जीवन शैली में शामिल किया जा सके, इसी प्रकार हाई स्कूल टिको न मे भी कार्य क्रम रहा स्काउट मास्टर नवाचारी शिक्षक आकाश वाणी एवम दूरदर्शन कलाकार राष्ट्रीय गायक अध्यक्ष संगीत जन कल्याण एवं शोध संस्थान समिति कबीर कुटी नलखेड़ा अध्यक्ष मध्य प्रदेश लेखक संघ इकाई नलखेड़ा आनंदम मध्य प्रदेश शासन आनंद विभाग ने प्राचार्य क्रांति प्रकाश खेनवार और स्टाफ के साथ गतिविधि आयोजित कि