आगर मालवा मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार
आगर मालवा। विधि महाविद्यालय आगर के द्वितीय वर्ग चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम विक्रम विश्वविद्यालय की त्रुटि के कारण गलत अपलोड कर दिया है। जिसमें कम से कम 50 विद्यार्थियों को एक ही विषय में फेल किया गया। एक साथ प्रशासनिक विधि और व्यवसायिक बार बेंच विषय में फेल कर दिया है।
जिसके कारण विद्यार्थियों को बहुत बड़ी समस्या से जूझना पड़ रहा है। विक्रम विश्विद्यालय उज्जैन द्वारा LLB 4th or 2nd sem ke results घोषित किया गया हैं लेकिन उक्त परीक्षा परिणाम त्रुटि के कारण गलत दिया गया जिसमे llb 2nd sem के छात्रों को संविधान विधि विषय में और LLB 4th sem में प्रशानिक विधि में फेल किया गया है और अधिकांश छात्रों को 0, 0 और 1, 1 नम्बर दिए गए जिसको सुधार हेतु कुलपति महोदय के नाम से प्राचार्य महोदय को ज्ञापन दिया गया और कुलपति महोदय को रिज़ल्ट सुधार हेतु अवगत कराया गया हैं ।
यदि विक्रम विश्विद्यालय द्वारा ऐसा रिजल्ट जारी किया जाता रहेगा तो छात्रों का क्या भविष्य रहेगा । ज्ञापन के समय विधि छात्र भारत परमार, महेश लोहाना, राकेश प्रजापति, विजय अरोलिय, अर्जुन बगड़ावद, मनोज जैन, और श्यामलाल रावल, राजेश, राहुल, विक्रम, राजकुमार आज़ाद, अर्जुन, विजय, कमल, राजेश, सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं सभी छात्र छात्राए आदि मौजूद रहे हैं