कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने श्रमदान कर कार्यालय की सफाई की
कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर
आगर मालवा 15 सितंबर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। अभियान के दौरान स्वच्छता पर आधारित गतिविधियां आयोजित कर नागरिकों को अपने आसपास साफ सफाई का वातावरण निर्मित करने हेतु जागरूक किया जाएगा।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा को लेकर शनिवार को उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग श्री विजय चौरसिया के मार्गदर्शन में सफाई अभियान चला कर कार्यालय एवं आसपास बगीचे में कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर सफाई की गई। साथ ही चलो सफाई की आदत डालें कचरा कूड़ेदान में ही डालें का संदेश दिया गया। इस अवसर पर कार्यालय के एटीएम वेद प्रकाश सेन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।