जहां लोग अपने निजी स्वार्थों में सामाजिकता को भूलते जा रहे हैं वही राजा सैफी समाज के बारे में चिंता करते और दिन रात नेक कार्य करने में लगे रहतेमुजफ्फरनगर।
कोई भी मनुष्य जन्म से महान नहीं होता।वह अपने नेक कर्मो की बदौलत ही महान बनता है और नेक कार्य करने वाले को दुनिया हमेशा याद रखती है।आज जहां लोग अपने निजी स्वार्थों में सामाजिकता को भूलते जा रहे हैं वही कृष्णा फाउन्डेशन
(रजि०) संस्था के अध्यक्ष राजा सैफी समाज के बारे में चिंता करते है और दिन रात नेक कार्य करने में लगे रहते हैं और आज भी जिला कारागार मुजफ्फरनगर पहुंचकर बन्दियों के लिए सो कंबल वितरित किये।राजा सैफी ने कहा कि समाज सेवा से बडा धर्म कोई नही है यह सेवा सर्वोपरि है, एक-दूसरे के काम आना एवं मदद करना यह सबसे बडा कार्य है, सामाजिक कार्य इसी
सुदृढ़ बुनियाद पर टिका है कि हम सदैव एक-दूसरे की सहायता के लिये सदैव तत्पर रहे।गरीब असहाय बंदियों की इस प्रकार की मदद करना वास्तव में बहुत ही पुनित कार्य हैं।साथ ही इस अवसर पर जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी ने कहा कि जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों में बहुत से बंदी ऐसे होते है जो बहुत ही गरीब एवं मदद की दरकार वाले होते है
,ऐसे बंदियों को सामाजिक संस्थाओं/सम्मानित व्यक्तियों द्वारा समय-समय पर मदद मिलती रहती है।आज कृष्णा फाउन्डेशन (रजि०)की ओर से जरूरतमंद बंदियों में गर्म कम्बल वितरित किये गये है।जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी ने कहा कि मैं ऐसी सभी संस्थाओं व सामाजिक व्यक्तियों का ह्रदय से धन्यवाद प्रकट करता हॅू।
साथ ही आशा करता हूॅ कि सभी का यह सहयोग निरन्तर बना रहे।इस अवसर पर जेलर राजेश कुमार सिंह व सभी डिप्टी जेलर व समाज सेवी नाजिम सैफी व साकिर मुखिया व अकरम बाबू एवं समाजसेवी नादिर राणा आदि उपस्थित रहें।
इन्हें भी पढ़ें – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip