उज्जैन । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय समावेशन एवं वित्तीय साक्षरता पर विशेष समीक्षा, वार्षिक साख योजना 2023-24 के लक्ष्य, उपलब्धी पर चर्चा, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना और स्वरोजगार योजना की प्रगति, महिला एवं स्व-सहायता समूह को ऋण प्रदाय पर चर्चा, उद्यम क्रान्ति योजना, पीएमएफएमई
एवं एआईएफ, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, केसीसी पशुपालन, मत्स्य पालन, डेयरी, एनएलएम योजना, स्टार प्रशिक्षण, संस्थान आरसेटी, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण और ब्रिस्क वसूली पर चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सभी बैंकर्स शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत प्रदाय किये जाने वाले लम्बित प्रकरणों का शीघ्र-अतिशीघ्र निराकरण करें। एलडीएम द्वारा प्रतिदिन इसकी मॉनीटरिंग की जाये। जिन बैंकों द्वारा निराकृत प्रकरण निर्धारित लक्ष्य से कम है, उन्हें शीघ्र-अतिशीघ्र पूर्ण किया जाये। बैठक में एलडीएम श्री संदीप अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अजयदेव शर्मा और सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।