हल्का क्षेत्र सफाई व्यवस्था के लिए बड़ा कदम उठाया है। इस शाखा की जिम्मेदारी होगी(1)वाहनों की नियमित सफाई_- (2)कूड़ा-कचरा नहीं फैलाना_- (3)स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को हटाना_- (4)क्षेत्र को स्वच्छ और सुरक्षित बनाना_ ¶¶और इसके लिए सहयोग करने के लिए तैयार है। इस अभियान में शामिल होकर आप स्वयं भी शहर की स्वच्छता में अपना योगदान दे सकते है।¶¶
हल्का क्षेत्र सफाई व्यवस्था के लिए बड़ा कदम उठाया है। इस शाखा की जिम्मेदारी होगी
कि वे स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को हटाकर क्षेत्र को स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखें।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
मां पीतांबरा पीठ मंदिर की पुण्य भूमि से इस पहल के तहत, मेट और टिपर वाहन चालकों को अपने वाहनों की नियमित सफाई करने और कूड़ा-कचरा नहीं फैलाने के लिए जागरूक किया जाएगा।
इसके अलावा, वे सुनिश्चित करेंगे कि क्षेत्र में कोई अवैध निर्माण या अतिक्रमण न हो।
स्वच्छता शाखा के उद्देश्य:-
(1)वाहनों की नियमित सफाई_-
(2)कूड़ा-कचरा नहीं फैलाना_-
(3)स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को हटाना_-
(4)क्षेत्र को स्वच्छ और सुरक्षित बनाना_
इस पहल से न केवल क्षेत्र की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि लोगों का स्वास्थ्य भी सुरक्षित रहेगा। समस्त मेट एवं समस्त टिपर वाहन चालक स्वच्छता शाखा की इस पहल का स्वागत करते है।