दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया 1 जून 2024 से समस्त शासकीय विद्यालय शिक्षकों हेतु खुल रहे है। कोई भी विद्यालय बंद न पाया जायें एवं समस्त शिक्षक विद्यालय समय पर पहॅुचे। उक्त बात जिला परियोजना समन्वीयक एम.पी. सेंगर द्वारा जनपद शिक्षा केन्द्र दतिया में आज आयोजित ब्लॉक स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में कही बैठक में दतिया ब्लाक के समस्त बीएसी, जनशिक्षक, उपयंत्री, एम.आर.सी., एमआईसी कोर्डीनेटर उपस्थित रहे डी.पी.सी. सेंगर द्वारा समीक्षात्म क बैठक में निम्न निर्देश भी दिये गये कि 15 जून 2024 से छात्रों के लिये विद्यालय खुलने पर प्रतिदिन एमडीएम संचालित हो।
शत प्रतिशत छात्रों का प्रवेश एवं नामाकंन हो। 6 से 14 वर्ष तक कोई भी छात्र / छात्रा प्रवेश से बंचित न रहे। 3 जून 2024 से आयोजित कक्षा 5 व 8 वी की पूरक परीक्षा की जानकारी छात्रों के साथ – साथ उनकेअभिभावकों को भी दी जायें। एवं समस्त छात्रों की शत प्रतिशत परीक्षा में उपस्थिति की जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यारपक/शाला प्रभारी की रहेगी। बीएसी एवं समस्तस जनशिक्षक प्रतिमाह निर्धारित अकादमिक अनुवीक्षण समयानुसार करें। अपना टूर प्रोग्राम की जानकारी प्रतिमाह बीआरसी कार्यालय में जमा करें। समस्त छात्रों को पुस्तक, सायकिल का वितरण समयसीमा में किया जायें।
आगामी समय में 5 जून 2024 से समस्ता विद्यालयों में वृक्षारोपण हेतु विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक पेड़ लगवायें जाए बैठक के अंत में डी.पी.सी. द्वारा जनपद शिक्षा केंन्द्र दतिया के एम.आर.सी. बुद्ध सिंह दॉगी द्वारा प्रशस्तऐप में उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें बधाई दी गई । बैठक का संचालन बीएसी विकास शुक्ला द्वारा किया गया। बैठक में बीएसी ऋतु उपाध्याय, प्रशांत मिश्रा, प्रमोद जाटव, साधना श्रीवास्तव, धीरेन्द्र परमार, लेखापाल दीपक दॉगी, सीमा माहेश्वरी सहित समस्त जनशिक्षक उपस्थित रहे।