दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया पर्यावरण संरक्षण एवं शुद्ध प्राण वायु के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ”एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का दतिया जिले में कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के निर्देशन में बड़े स्तर पर पौधारोपण का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
सोनागिर तेरापंथी कोठी में ”एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने पौधारोपण किया।जहां पर 2100 पौध रोपण किया जाएगा। कलेक्टर मांकिन ने कहा कि क्लाईमेट चेंज के चलते पौधारोपण करना आवश्यक है ताकि पेड़ों के संख्या बढ़ने से तापमान का संतुलन बना रहे।
उन्होंने कहा कि जिले में ढाई लाख पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है साथ ही जिलेवासियों से एक पेड़ अपनी माँ के नाम अभियान से जुड़कर पौधा लगाने एवं उनकी नियमित देखरेख करने की अपील की है। इस अवसर पर एसडीएम दतिया ऋषि कुमार सिंघई, एडीशनल सीईओ जिला पंचायत दतिया धनंजय मिश्रा, जनपद पंचायत दतिया सीईओ विनीत त्रिपाठी, आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक गिर्राज दुबे सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।