इंडेक्स मेडिकल कॉलेज और इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक (आईएपी) इंदौर द्वारा सीएचडी जागरूकता सप्ताह आयोजित
विभिन्न मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की टीम पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी इंटर कॉलेज पीजी क्विज़ में शामिल हुए
इंदौर। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के बाल चिकित्सा विभाग एवं इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक (आईएपी) इंदौर सीएचडी जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया। इसके अंतर्गत बाल हृदय चिकित्सा स्वास्थ्य उम्र के लोगों में हृदय रोग के बढ़ते खतरे को देखते हुए इंडेक्स अस्पताल द्वारा इस सप्ताह में जाँच शिविर के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सीएचडी जागरूकता सप्ताह में पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी इंटर कॉलेज पीजी क्विज का आयोजन किया गया।
क्विज़ कॉम्पिटिशन का उद्देश्य बाल चिकित्सा कार्डियोलॉजी के विभिन्न पहलुओं के बारे में भावी डॉक्टर्स के बीच विभिन्न जानकारियों को साझा करना था। इसमें बाल हृदय रोग से संबंधित विभिन्न बीमारी के बारे में सवाल पूछे गए। इसमें इंडेक्स, अमलतास, श्री अरबिंदो, एमजीएम मेडिकल कॉलेजों की टीम के साथ चोइथराम हॉस्पिटल की पीजी छात्रों की टीमों ने हिस्सा लिया।
इस क्विज़ में बाल हृदय रोग के साथ विभिन्न रोगों के लक्षण और इलाज के साथ जन्मजात हृदय रोगों के बेहतर इलाज से जुड़े सवाल पूछे गए। इस अवसर पर इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जीएस पटेल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. स्वाति प्रशांत, बाल हृदय विशेषज्ञ डॉ. सिमरन जैन, आईएपी इंदौर के सचिव डॉ. सौरभ पिपरसानिया और डॉ. स्तुति गगरानी द्वारा प्रथम विजेता अमलतास मेडिकल कॉलेज को पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की गई। इंडेक्स समूह चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, डीन डॉ. जीएस पटेल डायरेक्टर आर एस राणावत, एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने सीएचडी जागरूकता सप्ताह की सराहना की।