मुकेश अम्बानी ने अपने बेटे की शादी में पैसा पानी की तरहा बहाया, जिसका ”हो-हल्ला” दुनियाभर में मचा… लगता है अब इसके ”साइड इफेक्ट्स” सामने आ रहे हैं..!! खबर है कि 11.6 लाख करोड़ की सम्पत्ति के साथ गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पछाड़ दिया है, जिनके पास अब 10,14,700 करोड़ रुपए की सम्पत्ति बची है… इस आंकड़े के साथ अंबानी अब दूसरे पायदान पर आ चुके हैं… हुरुन इंडिया ने यह रिपोर्ट मीडिया से साझा की, जो कि 31 जुलाई 2024 की गणना के अनुसार है…
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि पिछले साल भारत में हर 5 दिन में एक नया अरबपति निकलकर सामने आया… हुरुन इंडिया के संस्थापक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने मीडिया को बताया कि भारत एशिया के धन सृजन इंजन के रूप में तेजी से उभर रहा है… अच्छी बात यह भी है कि चीन में अरबतियों की संख्या में 25 फीसदी की गिरावट आई, तो 29 प्रतिशत की वृद्धि भारत में देखी गई… भारत में अरबतियों की संख्या 334 हो चुकी है, जो एक रिकॉर्ड बन चुका है… अंबानी इस लिस्ट में जहां दूसरे पायदान पर हैं, तो इसके ठीक एक दिन पहले आई रिपोर्ट के आंकड़े भी अंबानी के लिए बुरी खबर लाए थे… उसमें भी एशिया के इस सबसे अमीर शख्स को एनवीडियो के सीईओ जेनसेन हुआंग ने मात दी और अब इस लिस्ट में सबसे ऊपर हुआंग का ही नाम है… यह खुलासा फोर्ब्स की रियल-टाइम बिलियनर्स की लिस्ट से हुआ था..!