जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर पड़रौना मे मंगलवार को पड़रौना विद्युत केंद्र के कटकुया मोड़ होते हुए ओमकार वाटिका कॉलोनी छावनी होते हुए कुबेर स्थान रोड़
कसया रोड़ शिवसागर कॉलोनी मंगलपुरा होते हुए ढोल नगाड़ों के साथ ओटीएस योजना का प्रचार प्रसार में एक मुस्त समाधान योजना के प्रचार प्रसार
हेतुअधिशासी अभियंता संजय सागर के नेतृत्व में अवर अभियंता शुभम गोड़ व पिंटू बिन्द व राकेश कुमार उप खंड और व उपखंड अधिकारी शशिकांत गुप्ता के साथ जागरूकता रैली निकाली गई।
इस दौरान विद्युत कर्मी हाथों में तख्तियां लेकर जल्दी आओ ज्यादा लाभ भाव बिजली बिल में भारी छूट के नारे लगाते रहे। इस संबंध में अवर अभियंता शुभम गोड़ ने बताया कि
उपभोक्ताओं के लिए एक समाधान योजना तीन चरणों में लागू होगी या योजना 15 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक अर्थात कुल 47 दिनों तक लागू रहेगी।
योजना का प्रथम चरण 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक।योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण के समय 30 सितंबर 2024 तक के विद्युत बिलों की मूल बकाएं का 30% राशि जमा करना अनिवार्य होगा।
उपभोक्ताओं को 30 सितंबर 2024 तक के बकाया विद्युत बिलों के मूल बकाया का 30% प्रतिशत राशि जमा करना अनिवार्य होगा उपभोक्ताओं को 30 सितंबर 2024 तक के बकाया विद्युत बिलों में सरचार्ज में छूट मिलेगी।
एक मुफ्त भुगतान के साथ किस्तों में भी भुगतान का विकल्प मिलेगा। उपभोक्ताओं को 31 दिसंबर 2024 तक योजना के प्रथम चरण में अपने विलवित बिलो का एक मुफ्त भुगतान करने पर उनके सरचार्ज में सर्वाधिक छूट मिलेगा।
उपभोक्ताओं को योजना के प्रथम चरण में विलापित बिलों के एक मूस्त भुगतान करने पर उनके सरकार शत-प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा किसानों को उनके निजी नलकूप में 31 मार्च 2023 तक के उनके बकाए विद्युत
बिलों के विलंबित भुगतान के अधिभार में छूट का लाभ लेने के लिए 7 मार्च 2024 से पंजीकरण कराए जा रहे हैं जिन्हें अभी इस छूट का लाभ मिलता रहेगा इसी प्रकार के उपभोक्ता अपने नजदीकी विभ स्थाई विच्छेदित उपभोक्ता इसके दायरे में शामिल है।योजना का मुख्य
उपदेश बिजली उपभोक्ताओं को राहत देना और विलंबित भुगतान अधिभार में छूट प्रदान करना है इसके तहत उपभोक्ताओं को एक मुस्त भुगतान या किस्तों में भुगतान के विकल्प भी दिए गए हैं। भुगतान प्राप्त करने पर कलेक्शन एजेंसियां को विशेष प्रोत्साहन दिया।
जाएगा या योजना उपभोक्ताओं को अधिकतम लाभ प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई है उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वह योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द पंजीकरण करायें। इस अवसर पर, लाइनमैन धनंजय मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव, अजय दुबे, विजय दीक्षित, संजय दुबे,तिरपुश्रेवर दीक्षित, दीपक आदि लोग मौजूद रहे।