क्रमोन्नति, डीए एरियर सहित विभिन्न मांगों को लेकर नाराज शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन 15 दिन में मांगों का निराकरण नहीं किया तो कलेक्टर दतिया से लगाएंगे गुहार।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला शाखा दतिया द्वारा बुधवार शाम 5:00 बजे जिले के सभी शिक्षक डाइट से नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे।
जहां क्रमोन्नति, डीए एरियर भुगतान जैसी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा को ज्ञापन सोपा गया, ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष साबर सिंह दांगी ने कहा संकुल प्राचार्य एवं बाबुओं द्वारा लगातार शिक्षकों को आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
नवीन शिक्षक संवर्ग के साथ विभाग द्वारा हमेशा सौतेला व्यवहार किया जाता है। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि लंबित मांगों का निराकरण 15 दिवस में नहीं।
किया गया तो शिक्षक कलेक्टर महोदय से गुहार लगाएंगे प्रमुख मांगे 1 जनवरी 2023 से जून 2023 एवं जुलाई 2023 से फरवरी 2024 तक 4% डीए का एरियर लंबित है। सातवें वेतनमान की पांचवी किस्त का भुगतान मई 2024 तक किया जाना था वह भी लंबित है। 12 एवं 24 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नति के आदेश अभी तक लंबित है।
गुरुजी अनुदेशक से प्राथमिक शिक्षक बने शिक्षक साथियों की क्रमोन्नति जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लंबित है। उच्च माध्यमिक शिक्षकों के समय मान वेतनमान के आदेश अभी तक लंबित है।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से संगठन के ग्वालियर संभागीय अध्यक्ष मुकेश शर्मा, बुद्ध सिंह दांगी, बलराम शर्मा, मनोज पांडे, राजेश पैकरा संजीव विश्वदेवा, चंद्रशेखर निरंजन, मनोज दुबे, राजीव शर्मा ,नीलम दुबे, रानी परिहार , नेहा गुप्ता ,राजकुमार मिश्रा मंसाराम अहिरवार ,राम प्रताप
यादव, भगवत दांगी, राघवेंद्र कमरिया, अंजना समाधिया, सुमन त्रिवेदी, अरुण गुर्जर, पवन तिवारी, देवी दयाल केवट, रघुराज सिंह यादव, देवेंद्र सिलारपुरिया, मनोज श्रीवास्तव ,संजय श्रीवास्तव, सर्वेश प्रजापति, दमयंती भगत, मूलचंद अहिरवार, शिव कुमार गौतम सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थिति रहें।