धार मनावर पवित्र हिन्दु नवरात्री त्योहार में मांस मदिरा की दूकाने पूर्णतः बन्द करवाने को लेकर अनुविभागीय अधिकारी मनावर को सौपा आवेदन
कबीर मिशन समाचार धार से मयाराम सोलंकी की रिपोर्ट
संबंध में आवेदन पत्र मे बताया गया की हिन्दू समाज का पवित्र त्यौहार नवदुर्गा उत्वस का त्यौहार आज दिनांक 26-09-2022 से शुभारंभ हो रहा हैं। नवदुर्गा उत्वस समाप्ति तक मनावर तहसील के क्षेत्र में मांस मदिरा की दूकान पूर्णतः प्रतिबंध लगाकर बन्द करवाई जावे। क्योंकि कई असामाजिक तत्वों द्वारा शराब व मांस खाकर गरबा पाण्डालों व माताजी के मंदिरों में प्रवेश कर हिन्दू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं एवं नशे में होने से महिलाओं व कन्याओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। असामाजिक तत्वों के द्वारा शराब पीकर व मांस खाकर धार्मिक भावनाओ को आहत न हो व नवरात्रि त्योहार शांति पूर्ण संपन्न हो जब तक नवदुर्गा उत्सव चले तब तक पूर्ण रूप से क्षेत्र में मांस व शराब की दूकानों पर प्रतिबंध लगाकर कर पूर्णतः बन्द करवाई जाने बाबद आदेश प्रदान करने की कृपा करे। राजू एम सोलंकी जय आदिवासी युवा शक्ति (हिन्दु) एवं केशव वास्केल ने नायब तहसीलदार के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी महोदय को आवेदन पत्र सौंपा