दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित दतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के माध्यम से संचालित होने वाली नवीन योजनाओं के अंतर्गत संत रविदास स्वरोजार योजना एवं डॉ. भीमराव अम्बेड़कर आर्थिक कल्याण योजना में आवेदन पत्र एमपी ऑनलाईन के माध्यम से 31 जुलाई 2023 तक आमंत्रित किये गए है।
संत रविदास स्वरोजगार योजना ,संत रविदास स्वरोजगार योजना में 1 लाख से 50 लाख रूपये तक के उधोग की परियोजनाएं है जैसे एग्रो प्रोसेसिंग, फूड प्रोसोसिंग, कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेसिंग, इसी प्रकार की अन्य परियोजनायें, सेवा इकाई एवं खुदरा व्यवसाय जैसे ब्यूटी पार्लर, वाहन मरम्मत, फुटवेयर मरम्मत, किराना व्यवसाय, कपड़ा हेतु परियोजना राशि 1 लाख रूपये से 25 लाख तक रहेगी। इसके लिए आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो एवं अनुसूचित जाति का सदस्य हो। आयु सीमा 18 से 45 वर्ष की आयु वाले आवेदक पात्र होंगे। न्यूनतम 8 वीं कक्ष उर्त्तीण हो, परिवार की वार्षिक आय 12 लाख से अधिक न हो।
डॉ. भीमराव अम्बेड़कर आर्थिक कल्याण योजना, डॉ. भीमराव अम्बेड़कर आर्थिक कल्याण योजना में 10 हजार से 1 लाख रूपये तक की स्वरोजगार परियोजनाएं शामिल है। आवेदक म.प्र. का मूल निवासी एवं अनुसूचित जाति का सदस्य हो। 18 से 55 वर्ष के मध्य आयु वाले आवेदक पात्र होंगे। आवेदक बीपीएल कार्डधारी हो अथवा आयकर दाता न हो। शैक्षणिक योग्यता अंकसूची की आवश्यकता नहीं है।