बैठक में अनुपस्थित विभाग के खिलाफ पास हुआ निंदा प्रस्ताव पारित।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के रामकोला ब्लॉक सभागार परिसर में शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण की मौजूदगी में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से सदन को अवगत कराया जिस पर सदन में जोरदार चर्चा हुई।साथ ही सदन में अनुपस्थित विभाग और उसके अधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया।
गया।शनिवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक में सदस्यों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार,विकास विभाग मनरेगा तथा कृषि विभाग से संतुष्ट दिखे।सबसे ज्यादा प्रश्न कृषि व शिक्षा विभाग से हुई।
वरिष्ठ क्षेत्र पंचायत सदस्य सुग्रीव प्रसाद संत ने कृषि से संबंधित चर्चा करते हुए सहायक विकास अधिकारी (कृषि)से मौजूदा रवि की बुवाई में संबंधित बीजों की उपलब्धता पर सवाल उठाया।
खंड शिक्षा अधिकारी वीडियो समाज कल्याण और बाल पुष्ठहार सहायक विकास अधिकारी जब अपने विभाग से संबंधित जानकारी दी जिससे नोक झोंक हुआ।
जनहित में क्षेत्र पंचायत सदस्य भगवत कुशवाहा रमेश यादव, जुल्फकार बिनोद यादव आदि ने सवाल किया और अनुपस्थित विभाग और से संबंधित अधिकारियों की खिलाफ सदन में निंदा का प्रस्ताव लाया जो सर्व सम्मति से पास हो गया।
बैठक में तेरह करोड़ का प्रस्ताव का प्रस्ताव ध्वनिमत से पास होगया जिससे ग्रामीण जनता का मूल भूत विकास होगा।बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह “लक्ष्मण” ने विकास कार्यों से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया तथा।
अनुपस्थित विभाग एवं संबंधित अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताई तथा सदस्यों को अस्वस्थ किया की विकास कार्यों में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी।बैठक में विकास खंड अधिकारी विजय सिंह जिला पंचायत सदस्य हरिलाल कुशवाहा,खंड शिक्षा
अधिकारियों राजेश कुमार ,पशु चिकित्सा अधिकारी विनय कुमार सिंह, शरद कुमार मिश्रा, डा रजनीश श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत मनोरंजन लाल श्रीवास्तव, एपीओ प्रत्युष शुक्ला,एडीओ समाज कल्याण गृजेश उपाध्याय एडीओ आईएसबी प्रमोद सिंह प्रधान संघ
जिला उपाध्यक्ष राजेश राव प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष सतीश मौर्य , प्रधान प्रतिनिध विजय मौर्य जुल्फकार अंसारी,रामेश्वर गोविंद राव,प्रधान अखिलेश मौर्य,संजय चौहान, संचालन वरिष्ट सुग्रीव ऊर्फ संत जी गुड्डू गुप्ता, बीडीसी ब्लाक अध्यक्ष रमेश यादव,भगवंत कुशवाहा मिथिलेश गिरी,अशोक कुमार, मृत्युंजय आदि लोग उपस्थित रहे
इन्हें भी पड़ें – Pan 2.0 Project : पेन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी अपडेट know why PAN 2.0 Project is more important, apply online, official website
इन्हें भी पड़ें – SBI Recruitment 2024 : SBI बैंक में Assistant Manager Engineer Specialist Officer की नई भर्ती देखें Eligibility, official website and how to apply