दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया आज कलेक्टर संदीप कुमार माकिन की अध्यक्षता में न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई बैठक में कलेक्टर माकिन ने अपर कलेक्टर विनोद भार्गव को निर्देशित किया कि वह जिले के ऐसे लोगों की सूची तैयार कर उपलब्ध करायें जिनके घरों के बिजली के बिल बकाया है और उनके पास शस्त्र लायसेंस मौजूद है।
बैठक में कलेक्टर माकिन ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया किया वह बिजली बिल बकाया लोगों की सूची तैयार कर अपर कलेक्टर दतिया को शीघ्र ही भेजे, जिससे आगामी कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि दतिया जिले में लगभग 9700 आर्म्स लायसेंस पंजीकृत है।
यदि उनके विधुत बिल बकाया है तो उन्हें शस्त्र लायसेंस रद्द करने का नोटिस जारी करें, यदि फिर भी राशि जमा नहीं की जाती है तो लायसेंस रद्द करने की अनुशंसा की जाए।बैठक में कलेक्टर माकिन ने कहा कि जिन लोगों के परिसर में विधुत चोरी निरीक्षण के समय पाई जाती है तो उनके भी शस्त्र लाइसेंस रद्द किये जाये। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बकाया राशि होने पर प्रभावी कार्यवाही जिले में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशों में यह भी कहा कि यदि कोई अप्रिय स्थिति बनती है तो संबंधित थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज भी कराई जाए।