दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के दिये गये निर्देशन के पालन में आगामी लोकसभा चुनाव के चलते अपराधो एवं अपराधियो पर प्रतिबन्ध लगाने के उद्देश्य से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाण्डेर कर्णिक श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में अवैध हथियारो की तस्करी करने जा रहै हथियार तस्कर 05 अवैध हथियार व 04 जिन्दा राउण्ड एवं एक मोटरसाइकिल सहित उनाव पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये ।
दिनाक 17/04/24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 02 अवैध हथियार तस्कर राजापुर नहर के रास्ते सूनसान इलाके से अवैध हथियारो की तस्करी करने जा रहे है तत्काल उक्त सूचना पुलिस अधिक्षक को अवगत कराई जाकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर पुलिस टीम उनाव द्वारा रास्ते में एम्बूस लगाकर घेराबन्दी कर 02 व्यक्तियो को एक बोरी में ले जा रहे (1) एक 12 बोर की बन्दूक (2) एक 315 बोर की शार्ट बट बन्दूक (3) एक 12 बोर की अधिया (4) दो 315 बोर के देशी कट्टे व 04 जिन्दा राउण्ड व मोटर सायकिल सहित गिरफ्तार किया गया ।
उक्त व्यक्तियो का नाम पता पूछा तो उन्होने (1) सन्तोष परिहार पुत्र लखन परिहार उम्र 41 साल निवासी सीतापुर थाना गोराघाट जिला दतिया (2) जयेन्द्र परिहार पुत्र कैलाश परिहार उम्र 37 साल नि.सड थाना करैरा जिला शिवपुरी नाम बताया,हिक्मत अमली ले पूछताछ करने पर बताया कि उक्त हथियार बदमाशो को बेचने के उद्देश्य से ले जा रहे थे।
जिन्हे अवैध हथियार बेचने से पहले ही उनाव पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर बडी कामयाबी हासिल हुई है । उक्त व्यक्तियो के खिलाफ आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जाकर जेल भेजा गया है आरोपी सन्तोष परिहार पुत्र लखन परिहार उम्र 41 साल निवासी सीतापुर थाना गोराघाट जिला दतिया पर करीब आधा दर्जन अपराध पूर्व से पजीबद्द है
तथा पूर्व में भी वह अवैध हथियारो की तस्करी करने के अपराध में थाना गोराघाट द्वारा गिरफ्तार किया गया है सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनाव यादवेन्द्र सिह गुर्जर सउनि नीरज सिह विमल प्र आर .377 गजेन्द्र यादव प्र आर.464 मनोज अम्ब प्र आर.174 मुकेश सगर प्र आर.337 प्रमोद यादव आर.कुलदीप जादौन आर.भूपेन्द्र गौर आर.लोकेन्द्र यादव आर.धर्मेन्द्र राजावत आर पकंज उदैनिया आर विनय त्यागी आर अनिल असैया की अहम भूमिका रही ।