रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर
कुशीनगर – आज मंगलवार को दोपहर में लगभग 1:30 बजे ए.आर.टी.ओ मोहम्मद अजीम ने अपनी टीम के साथ रामकोला रोड़ से कप्तानगंज आ रहे चार ट्रक ओवरलोडिंग में पकड़े। आपको बताते चले की ए.आर.टी.ओ मोहम्मद अजीम ने ओवरलोडिंग में 3 ट्रक बगास और 1 ट्रक मोरंग बालु को पकड़ कर कंप्तानगंज थाने में खड़ा कराया हैं अग्रिम कारवाई के तहत। इसके साथ ही रामकोला शुगर मिल में जा रहे ओवरलोड गन्ने से लदी कई बड़ा ट्रालो का चालान किया गया हैं।
यह बड़ा ट्राला लगभग 12 टन गन्ना ले जा रहा था। अगर ये कहीं रास्ते में पलट जाता तो बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती थी। यह बड़ा ट्राला था। शायद ऐसा पहली बार हुआ है की किसी ए.आर.टी.ओ ने गन्ने से लदी ओवरलोड ट्राला का चालान किया हो, शायद अब रोड़ पर ट्राली या ट्राला पलटने से दुर्घटनाएं कम होने की संभावनाएं हो जाएगी। कुशीनगर ए.आर.टी.ओ में ऐसा ईमानदार, नेक, कर्मठ, ए.आर.टी.ओ मोहम्मद अजीम के रूप में मिले हैं। जिसने ओवरलोडिंग गन्ना ट्राली का चालान किया हो। इनसे बातचीत के दौरान इन्होंने ये भी बताया की ओवरलोडिंग और रेड रिफलेक्टर के संम्बन्ध में ये आज रामकोला के त्रिवेणी शुगर चीनी मिल के फैक्टरी मैनेजर मानवेंद्र राय और साथ में संजय चौबे से भी मिले और वहाँ मौजुद किसानों की ट्रालियों और टेलर में लाल रिफलेक्टर भी कोहरे के कारण लगवाया।
More Stories
कप्तानगंज तहसील से रिश्वत लेते आरोपी रजिस्टार कानूनगो व मछुआ संघ के तहसील अध्यक्ष को एंटी करप्शन टीम गिरफ्तार कर ले गई
पड़रौना नगर पालिका अध्यक्ष ने ट्रिपर गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
राजकीय मेडिकल कॉलेज/स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित हुआ व्हाइट कोट सेरमनी कार्यक्रम