दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। आज दिनांक 15/07/2024 को पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेंद्र मिश्रा के निर्देश पर यातायात पुलिस दतिया द्वारा एक अभियान के तहत स्कूली बच्चों को ले जाने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई। जिसमें 9 ऑटो, 4 मारुति वैन, 2 टमटम एवं 01 स्कूली बस जप्त की गई है। इन सभी के द्वारा सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था। इससे पहले 12/07/2024 को यातायात पुलिस द्वारा सभी स्कूल में जाकर इन्हें समझाइश भी दी गई थी एवं ऑटो चालकों की मीटिंग भी ली गई थी जिसमें सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया था।
जिसके बाद भी आज दिनांक तक इनके द्वारा गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया। इसके बाद आज यातायात पुलिस द्वारा दो चौराहों राजगढ़ एवं झांसी चुंगी पर चेकिंग लगाकर इन सभी वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें उनके द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था।एवं बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है बाद इन सभी वाहनों को जप्त कर थाना यातायात रखा गया है तथा अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय पेश किया जाएगा।