दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया कलेक्टर संदीप माकीन द्वारा न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक ली गई l बैठक के दौरान E,Kyc कार्य में लापरवाही करने वाले शासकीय उचित मूल्य दुकानदार दतिया वार्ड क्रमांक 35,36 की दुकानदार को पड़ा भारी l कलेक्टर दतिया के आदेश अनुसार जिला आपूर्ति अधिकारी एम एल मालवीय ने आदेश जारी कर दुकान का संलगनीकरण समाप्त कर,श्रीराम उपभोक्ता भंडार दतिया को अटैच किया l
Note – साथ ही तीन दिवस में सभी उपभोक्ता को EKyc कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए l