रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. कारण, सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम की बिगड़ती सेहत के कारण सजा को निलंबित करने की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया. न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी से राहत के लिए राजस्थान हाईकोर्ट जाने को कहा है.
Azad Awaz
More Stories
पंडोखर पुलिस द्वारा लगातार चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत दो जगह दबिश देते हुए एक युवक मय 315 बोर का कट्टा ,एक जिंदा राउंड और जुआ के फड़ पर दबिश देते हुए 5 जुआरी धार दबोचे।
थाना इंदरगढ़ पुलिस ने मध्य रात्रि में ग्राम खड़ौआ में दविश देकर 04 जुआरियों को पकड़ा। कुल 13,370/- रुपये नगदी जप्त की।
गत रात्री आष्टा पुलिस ने काम्बिग गस्त कर ,04 स्थाई सहित कुल 19 वारंटी को दबोचा