कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।
आष्टा से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
आष्टा।बीजेपी ने मध्य प्रदेश में लगभग सभी जगह अपने प्रत्यासी चुनाव मैदान में उतार दिए हैं। मगर इस बार आष्टा की पर सीट पर बड़ी ही मशक्कत गुजर कर प्रत्याशी को मैदान में खड़ा किया है।आष्टा में कांग्रेस ने 15 तारीख को ही अपने प्रत्यासी कमल सिंह चौहान को दे दिया था।
मगर बीजेपी ने अपना उम्मीद्वार किसी को भी नही बनाया था सूत्र के अनुसार बताया गया है कि भाजपा के पास 4 लोग टिकिट के प्रबल दावेदार थे जिसमें रूघनाथ सिंह मालवीय, कैलाश बगाना, गोपाल सिंह इंजीनियर और सोनू गुणवान, अब भाजपा के पास उम्मीदवार 4 टिकिट 1 बताया जा रहा है की कांग्रेस के कमल सिंह चौहान इस बार बड़ी दमदारी से चुनाव मैदान में खड़े है। अब जब बीजेपी ने आरएसएस संघ को अपना काम सोपा और संघ के कहने पर ही किसको टिकिट दिया जाएगा?