Sdm के निर्देशन पर Bmo और तहसीलदार ने एप्पल हॉस्पिटल को किया सिल ।
आष्टा। आष्टा के एप्पल हॉस्पिटल में एक बड़ा मामला देखने को मिला जहा पर 2 दिन पूर्व में एप्पल हॉस्पिटल में 13 वर्षीय बच्चे की डॉक्टर और हॉपिटल स्टाफ की लापरवाही कारण मौत हो गई थी जिसको लेकर मृतक बच्चे के परिवार वालों ने आष्टा थाने में लिखित आवेदन दिया था जिसकी खबर लगते ही पुलिस प्रशासन और स्वास्थ विभाग अपनी हरकत में आया और कल सुबह 11 बजे आष्टा विकासखंड स्वस्थ विभाग अधिकारी जीडी सोनी और आस्था तहसीलदार पंकज पवैया पुलिस बल के साथ एप्पल हॉस्पिटल में पहुंच गए , जिसमे कही गड़बड़िया देखी गई , जिसको लेकर एप्पल हॉस्पिटल को पूरी तरह सील कर दिया गया।अब सवाल यह उठता है की आखिर ऐसे फर्जी अस्पताल को मान्यता कहा से मिल जाती है और ऐसे अस्पतालो को मान्यता देने वाले जिम्मेदार अधिकारी कहा सौ रहें हैं जिन्होंने बिना डाक्टरों के ही सत्यापन कर मान्यता जारी कर दी थी।
जिन्होंने मान्यता देते समय निरीक्षण किया था और जिन्होंने मान्यता दी थी उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई होना चाहिए ,क्या स्वास्थ विभाग और प्रशासन ऐसी ही घटना होने का रास्ता देख रहा है एक मासूम बच्चे की मौत के बाद हुई भी कार्यवाही नही होती अगर मर्तक बच्चे का परिवार शिकायत पत्र नही देता और प्रशासन को अवगत नही कराता तो वो तो अच्छा हुआ की इस घटना को आष्टा SDM महोदया स्वाती उपाध्याय ने संज्ञान लिया और तत्काल हॉस्पिटल पर कार्यवाही के निर्देश दिए जिससे कही मरीजों की जान बच गई,आष्टा में और भी ऐसे कही निजी हॉस्पिटल है जो अपनी मनमानी से चलते हैं क्या स्वास्थ विभाग इन हॉस्पिटलों का भी निरीक्षण करेगा या सिर्फ जिस हॉस्पिटल में घटना घटेगी उसी पर स्वास्थ विभाग और प्रशासन एक्सन लेकर कार्यवाही करेगा।