व्यापारियों ने कर रखा अवैध अतिक्रमण मंडी प्रशासन व्यापारियों पर क्यों मेहरबान।
कबीर मिशन समाचार आष्टा।
संजय सोलंकी की रिपोर्ट।आष्टा ।
आष्टा की ए क्लास की अनाज मंडी इन दिनों आष्टा के सबसे चर्चित स्थानों की गिनती में एक नंबर पर आ रही है क्योंकि यह लगातार किसान तो परेशान होते ही हैं लेकिन अब एक नया मामला देखने को मिला है क्योंकि ए क्लास की मंडी में अब ट्रक के पहिए भी चोरी होना चालू हो
गए है वह भी उस समय जब अनाज मंडी ए क्लास की मंडी में तब्दील हो गई है जिसमें सैकड़ों तीसरी आंखे (cc टीवी कैमरे)लगे हुए हे वही दर्जनों भर सुरक्षा कर्मी 24 घंटे सुरक्षा कर रहे हैं लेकिन इतनी बड़ी लाप्रवाही पर मंडी प्रशाशन अपनी मक्कारी को छुपाने में लगा हुआ है क्योंकि मंडी सचिव जी का कहना हे कि इतनी बड़ी मंडी में छोटी छोटी घटना घटती रहती हैं।
अब यह घटना छोटी है कि बड़ी यह तो सचिव जी ओर मंडी प्रशाशन ही जनता हे,वहीं बताते चले कि आए दिन मंडी प्रशाशन ओर व्यापारियों की की लापरवाही से दूर दूर आने वाले किसान परेशान होते है मगर उनकी न तो मंडी प्रशाशन सुनता है
नहीं व्यापारी महासंघ मंडी में देखे तो ढेरों जगह व्यापारियों का अतिक्रमण हे लेकिन मंडी प्रशाशन इन व्यापारियों पर किस लिए मेहरबान हे यह तो मंडी प्रशाशन ओर मंडी सचिव ही जाने अगर यही मंडी प्रशासन का ढीला रवैया रहा तो जल्दी ही गल्ला मंडी की की व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
इन्हें भी पड़ें – SBI Recruitment 2024 : SBI बैंक में Assistant Manager Engineer Specialist Officer की नई भर्ती देखें Eligibility, official website and how to apply