आष्टा में ट्रामा सेंटर की मांग का सौपा पत्र,स्वास्थ सेवाओ में वृध्दि को लेकर हुई विस्तार से चर्चा
कबीर मिशन समाचार/अनिल परमाल आष्टा ।
मप्र शासन के उप मुख्यमंत्री एवं मप्र के स्वास्थ मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला से आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने आष्टाविधानसभा क्षेत्र की विभिन्न स्वास्थ सेवाओ में वृध्दि,सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की कमी दूर करने,पैरामेडिकल स्टॉफ की नियुक्ति,कोठरी एवं सिद्दीकगंज अस्पताल का उन्नयन कर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बनाने,
आष्टा के सिविल अस्पताल को 100 के स्थान पर 150 बेड का सिविल अस्पताल घोषित कर उस मान से सभी सुविधाएं उपलब्ध करने सहित अन्य मांगों का मांग पत्र सौपा एवं विस्तार से जानकारी दी।
विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला से भेंट कर आष्टा विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ विभाग से सम्बंधित समस्याओ से विस्तार से जानकारी दे कर उन्हें अवगत कराया ।
विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने स्वास्थ मंत्री जी से मांग की आष्टा को एक सर्वसुविधायुक्त ट्रामा सेंटर की लम्बे समय से मांग की जा रही है उसकी स्वीकृति दी जाये।
आष्टा के सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की बड़ी कमी होने से करीब 300 ग्रामो से आने वाले मरीजो को काफी असुविधा होती है,
आष्टा सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को दूर किया जाये । विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने बताया की मंत्री जी ने क्षेत्र की स्वास्थ सम्बन्धी समस्याओ,मांगो को गम्भीरता से लिया है जल्द ही समस्याओ,मांगो का हल होगा ऐसी पूरी उम्मीद है ।
यह भी जाने – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल(बैकलॉग एवं सीधी)भर्ती,आवेदन शुरू इस दिन से best tip