कबीर मिशन समाचार सिहोर।
संजय सोलंकी
आष्टा । अपने सामाजिक सरोकारों के अलावा गरीबों शोषितों और वंचितों के प्रति विशेष लगाव रखने वाले आष्टा के एसडीओपी आकाश अमलकर का जन्मदिन बड़ी सादगी के साथ पत्रकार साथियों ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर मनाया गया।
आकाश अमलकर न सिर्फ सोशल मीडिया पर बहुत चर्चित हैं, बल्कि अब तक वह जहां भी पोस्टेड रहे हैं, वहां की जनता के बीच भी काफी लोकप्रिय रहे हैं. ऐसा ही कुछ आष्टा में भी है. श्री अमलकर सामाजिक व मानवीय कार्य करने के लिए जाने जाते हैं.