कबीर मिशन समाचार. भारत ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला गया । पहले टास में पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुऐ 159 रन 8 विकेट गंवाकर भारत के सामने 160 रनो का लक्ष्य रखा . पाक के लिए शान मसूद ने 42 गेंदो मे 52 रनो की नाबाद पारी खेली । वहीं इफ्तिखार अहमद ने 34 गेन्दो में 52 रन बनाए। दूसरी तरफ भारतकी और से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने 3-3 तीन विकेट लिए।बात करते हैं भारत कि भारत ने 160 रन 7 विकेट गंवाकर T20W वर्ल्ड कप में विराट कोहली और आश्विन ने आखरी गेंद पर ऐतिहासिक जीत दिलाई है।
ओपनिंग के बल्लेबाज पहले न.पर केयर राहुल ने 4 रन बनाकर 8 गेंदो मे स्टिम बोर्ड हुए। दूसरे न. पर रोहित शर्मा ने 4 रन बनाकर 7 गेंदों में (कैच आउटर) हो गए। भारत ने विराट कोहली को मैदान में उतार कर 82 रन बनाकर 53 गेंदो में नाबाद पारी खेली । चौथे न. पर सूर्यकुमार यादव ने 10 गेंदों पर 15 रन बनाकर वो भी (कैच आउटर) हो गए । पांचवे नंबर पर अक्षर पटेल ने 2 रन बनाकर 3 गेंदों पर (रन आउट) हो गए ।
छठवे नंबर पर हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदों में एक छक्के , दो चौके लगाकर 40 रन के साथ (कैच आउट) हो गए । सातवें नंबर पर दिनेश कार्तिक ने 1 रन बनाकर 2 गेंदों पर वो भी (स्टेम बोर्ड) हो गए। आखिरी ओवर में भारत को रविचंद्र आश्विन ने 1 गेंद पर 1 रन बनाकर तथा विराट कोहली ने छह चौके , 4 छक्के झाड़कर कुल 82 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को T20W वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत दिलाई ।