कबीर मिशन सामाचार/ राजगढ़,
राजगढ़ ! दिनांक 06/03/2023 को USAID के सहयोग से M-RITE प्रोजेक्ट के अंतर्गत आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति के द्वारा राजगढ़ जिले के ग्राम हिरनखेडी मे महिला दिवस मनाया गया ! इस अवसर पर महिलाओ को कोविड उचित व्यवहार के विषय मे विस्तार से समझाया गया ANM – उर्मिला संजोडिया एवं CHO सुनीता दांगी के द्वारा बच्चों के रूटीन टीकाकरण के बारे मे जानकारी दी गई !
साथ ही साथ महिलाओ मे होने वाले महवारी के विषय मे समझाया गया एवं स्वछता ना रखने से होने वाले रोगों के बारे मे संपूर्ण जानकारी दी गई एवं रोजमर्रा मे हमें कैसा भोजन करना चाहिए और कौन कौन से खाद्य पदार्थ हमें अपने भोजन मे प्रतिदिन लेना चाहिए !
तिरंगा आहार के माध्यम से समझाया गया CHO संगीता दांगी के द्वारा महिला हेल्प लाइन NO. के विषय मे भी जानकारी दी गई !
इस अवसर पर ग्राम की सरपंच गुलाब बाई आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सोना वर्मा आशा कार्यकर्त्ता रेखा गौर एवं आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति से जिला समन्वयक इमरान खान एवं राहुल पिपलोटिया उपस्थित रहे