कबीर मिशन समाचार/पचोर
आज दिनांक को राजगढ़ जिले के सारंगपुर ब्लॉक मे” HDFC “के सहयोग से आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति के द्वाराl ग्राम सुल्तानिया स्कूल मे आँखों की जाँच का कैप लगाया गया जिसमे स्कूल के बच्चो एवं ग्रामीण लोगो का फ्री नेत्र परीक्षण किया गया साथ ही साथ डॉ. प्रवेश शर्मा सर के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं जिन बच्चो के स्वास्थ्य मे ज्यादा परेशानी समझ आई उन्हें रेफर किया गया
एवं जिन बच्चो के दृस्टि कमजोर पाई गई उन्हें आसरा सामजिक लोक कल्याण समिति द्वारा चश्मा उपलब्ध कराने का कहा गया एवं बच्चो को पोषण से सम्बंधित विस्तार से चर्चा की गई पोषण आहार के बारे मे बताया गया हांध धोने के सही तरीके और हांध धोने के फायदे के बारे मे बताया गया स्कूल एवं ग्राम के लोगो द्वारा आसरा सामजिक लोक कल्याण समिति का आभार ब्यक्त किया गया