अखिल भारतीय बलाई समाज (पंजि,) के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बने श्री बामनिया
शाजापुर अखिल भारतीय बलाई समाज (पंजि,1979)सम्पूर्ण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा द्रारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अनुशंसा से म.प्र.के शाजापुर जिले के दिलीपसिंह बामनिया को युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है । राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद बामनिया ने बताया कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए अतिशीघ्र राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार किया जाएगा । ज्ञात रहे गत् 14 जुलाई को प्राउड इंडियन पार्लियामेंट अवार्ड 2021मिला, 14 अगस्त को बामनिया दिल्ली में भारतभूषण के राष्ट्रीय सम्मान2022 से सम्मानित किए गए, उसके बाद शाजापुर में कलेक्टर द्वारा समाजसेवा में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए 15 अगस्त2022 को परेड ग्राउंड पर सम्मानित किया गया था।
इसके पूर्व में भी आपको रक्तदान डोनेड सम्मान, कोरोना योद्धा सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है श्री बामनिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर उन्हें समाज के वरिष्ठजनो एवं युवा साथियों इष्ट मित्रों ने बधाइयां दी है।। शाजापुर के वरिष्ठ रामचंद्र जी चौहान ,डॉ, मनोज पंचोली,कमल मालवीय पूर्व जिला पंचायत सदस्य,भवँर लाल सौराष्ट्रीय, राजेश सिसनोरिया (पत्रकार)रामचन्द्र धानुक,,गोरधन लाल यादव, अमृत लाल मालवीय, बाबूलाल बोड़ाना ,रामचंद्र पारसनिया,नीरज गहलोत, विष्णु बड़े,नारायण सिंह मालवीय, प्रमोद डोंगलिया जी,राकेश सोलंकी ,राजेश मालवीय, मनीष डांगी, विजय मकवाना, नागूलाल फुलेरा,
भागीरथ सोलंकी,देवीसिंग मेवाड़ा,संतोष साँवले,विजय मकवाना,महेश मेवाड़ा,सुमन सिंह मंगरोलिया, संतोष मालवीय,जितेन्द्र मालवीय प्रीतम मालवीय, बल्लू मालवीय,सुरेश बोड़ाना घनश्याम मालवीय,अरुण गोयल, अर्जुन यादव,,यश पिंकू मालवीय,अर्पित परिहार,माखन परिहार, राजा मेवाड़ा, विजय मेवाड़ा,मनोहर मेवाड़ा,राकेश चावड़ा,अनेक ईस्टमित्रो ने हर्ष व्यक्त किया है ।यह जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल मालवीय ने दी।