जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के कप्तानगंज लेखपाल और राजस्व निरीक्षकों ने एंटी
करप्शन व विजिलेंस की टीम ट्रेपिंग पर रोक लगाने को लेकर कप्तानगंज के तहसील सभागार में धरना पर बैठे। लेखपालों ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौपे ज्ञापन शनिवार को लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष निलेश रंजन राव की अध्यक्षता में कप्तानगंज में तहसील अध्यक्ष राहुल सिंह व मंत्री उमेश शाही के नेतृत्व में लेखपाल व राजस्व निरीक्षकों ने धरना दिया तथा मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन
कप्तानगंज तहसीलदार दिनेश कुमार को दिया एंटी करप्शन व विजिलेंस की टीम द्वारा प्रतिशोध बस की जा रही ट्रेपिंग पर रोक लगाए जाने की मांग किया है इनका कहना है कि हम सभी लेखपाल गणो का संबंध सीधे जनता के दो पक्षों के बीच भूमि विवाद से होता है जबकि दोनों बच्चों को संतुष्ट कर पाना
मुश्किल होता है जिसमें असंतुष्ट पक्ष प्रतिशोध बस रिश्वत इत्यादि का आरोप लगाते हुए हम लेखपालों को के खिलाफ एंटी करप्शन व विजिलेंस टीम द्वारा पकड़वाने की साजिश रचते हैं जिसका कई लेखपाल और राज्य निरीक्षक इसका शिकार भी हुए हैं जिसकी वजह से हम पर मानसिक दबाव पड़ता है जिससे निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से अपने कार्य नहीं कर पाते हैं।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक प्रदुमन राव,राधेश्याम मणि, जाकिर हुसैन, लेखपाल दिलीप सिंह, सत्येंद्र मल, विचित्रमणि, संगम प्रसाद, आशुतोष कुमार, राकेश तिवारी, सहित तमाम तहसील के लेखपाल व राजस्व निरीक्षक गण लोग मौजूद रहे।