भरतपुर पुलिस ने अपराधी पर चवन्नी इनाम घोषित कर दिया तो इंदौर पुलिस ने भी भेड़ चाल चल कर अपराधी को अठन्नी की औकात दिखाने में देर नहीं लगाईं।
अपराधियों को भी आव दिखा न ताव …! अन्नपूर्णा थाने के सामने ही सीसीटीवी कैमरे के बीच सवा लाख का मंगलसूत्र लूट कर पुलिस को चवन्नी का पांसा फैक कर बारह आने की किरकिरी कर गए..! रिपोर्ट न लिखने में माहिर पुलिस ने कृपा बागेश्वर सरकार पर ढोल दी..! कि पुलिस उनकी सेवा में हाजरी भर रही हैं..? येन-केन- प्रकारेण रिपोर्ट लिखी भी तो मंगलसुत्र की कीमत जैसे चोर बाजार में आधी हों जाती है।
वैसे ही थाने की रिपोर्ट में आधी हों गई..? मंगलसूत्र मिलना नहीं मिलना बाद की बात है लेकिन इतने यादव- यदुवंशी वरिष्ठ अधिकारी और कई यादव- यदुवंशी थाना प्रभारी इंदौर में रहकर भी ग्रह विभाग प्रभारी मुख्यमंत्री की छबि बरकरार नहीं रख पाएंगे तो अन्य जांबाज थानाप्रभारियों और अधिकारियों की इनके सामने बिसात ही क्या ..?
वैसे भी कोई विधायक का तो कोई नगर,मंडल,जिला अध्यक्ष का आदमी है ..?ऐसे में प्रशासनिक चुस्ती-फुर्ती की उम्मीद लगाए इंदौर की जनता अन्नपूर्णा क्षेत्र में मां अन्नपूर्णा के भरोसे है..? पर क्या करें मां.. के पास भी अतिरिक्त प्रभार मां वैष्णव देवी क्षेत्र का भी है ..?
और अधिक पढ़ें – MP Van Vikas Nigam Recruitment : मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम भर्ती Know the official website and the complete process to apply.
यह भी पढ़ें – Best Car Under 10 Lakh – 10 लाख के बजट में खरीदें ये कारें कम प्राइस और नए फीचर्स के साथ ,जल्द करे कहीं ऑफर छूट ना जाये !
यह भी पढ़ें – Nagarik Sahakari Bank Recruitment : नागरिक सहकारी बैंक में डाटा एंट्री अप्रेंटिस की भर्ती Know the official website and complete process of online registration !