मंडला : बुधवार, दिसम्बर 20, 2023
लिंग आधारित हिंसा के विरोध में महिलाओं को जागरूक करने के लिए आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूह की सक्रिय बहनों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बीजाडांडी विकासखंड की ग्राम पंचायतों में पिछले एक पखवाड़े से आजीविका मिशन एवं टीआरआई संस्था के सहयोग से पूर्व नियोजित कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इस कार्यक्रम की टैग लाइन है सहेंगे नहीं, कहेंगे; चुप्पी तोडे़ंगे जिससे स्पष्ट होता है कि समाज के सभी वर्गों चाहे पुरुष हो या स्त्री, हिंसा के खिलाफ जागरूक करना और हिंसा के प्रकार एवं स्वरूप के बारे में अवगत कराया जाना जरूरी है। हिंसा का असर सिर्फ जिसके ऊपर हिंसा की जा रही है उस पर ही नही होता है बल्कि हिंसा करने वाले के साथ ही उसका असर पूरे समाज पर दिखता है इसलिये हिंसा करना तथा हिंसा सहना और हिंसा होते हुये देखना भी सही नही है इस के खिलाफ सभी को आवाज उठानी चाहिये।
जागरुकता कार्यक्रमों में महिलाओं को घरेलू हिंसा, शारीरिक हिंसा, अर्थिक हिंसा, यौनिक हिंसा तथा मानसिक हिंसा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। प्रतिदिन हो रहे कार्यक्रमों में महिला हिंसा के विरोध में जागरूकता रैली, शपत ग्रहण, रंगोली, दिवाल लेखन, बैठके, मेहंदी, स्लोगल, कार्य स्थलों में होने वाली हिंसा के लिये बने कानून पौष आदि के माध्यम से समाज में जागास्कता लाने का काम किया जा रहा है जिसमें आजिविका मिशन की दीदियों की अहम भूमिका है। साथ ही नारी अधिकार केन्द्र की सीआरपी लोक अधिकार केन्द्र की सीआरपी के द्वारा सफलतापूर्वक पूरे एक माह से ज्यादा चलने वाले इस कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है। इस उम्मीद के साथ की हम एक लैंगिक हिंसा मुक्त समाज बना सके।