घर-घर जाकर हेल्थ सर्वे कर बांट रहे दवाइयां
भिण्ड 08 जुलाई 2024/ मध्य प्रदेश शासन आयुष विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में और कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ नीलम के कुशवाह के नेतृत्व में आयुष विभाग भिण्ड द्वारा मौसम जन्य बीमारियों की रोकथाम को देखते हुए वर्षा ऋतु में आमजन तक आयुष दवाओं की पहुंच को सुगम बनाने के लिए आयुष आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आयुष विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर हेल्थ सर्वे कर लोगों को दवाइयां उपलब्ध करवा रहे हैं।