भीम आर्मी की राजनैतिक शाखा आजाद समाज पार्टी ने मप्र में विधानसभा चुनाव में अपने 80 उम्मीदवारो की सूची जारी कर दी है। लम्बे समय से बहुत सीटों पर पार्टी ने कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किए थे। आज आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने सूचि जारी कर सबको चौका दिया है। सारंगपुर विधानसभा आरक्षित सीट से जीतू अहिरवार को उम्मीदवार घोषित किया है। आजाद समाज पार्टी का चुनाव चिन्ह केतली है.
जीतू अहिरवार सारंगपुर तहसील के ग्राम बाबडलिया गाँव के निवासी है आपको बता दे की जीतू अहिरवार भीम आर्मी संगठन मे जुड़े नही, न हि काम किया लेकिन अब अचानक आसपा से वे उम्मीदवारी कर रहे है
आजाद समाज पार्टी ने मप्र में विधानसभा चुनाव में पहली बार लड़ रही है. अब देखना दिलचस्प रहेगा की जिस प्रकार भीम आर्मी को युवाओ का सपोर्ट मिला था क्या वैसे ही पार्टी अपना वर्चस्व कायम कर पायेगी, जबकी पार्टी ने उम्मीदवार भीम आर्मी मे काम करने वालो को छोड़ नए चेहरे को उम्मीदवार बनाया है।
इन्हें भी पढ़े :
भोपाल- डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे इस्तीफा मंजूर होने के बाद बैतूल से लड़ेंगी इस पार्टी से चुनाव
MP. दलित पत्रकार को मीडिया कवरेज करने से रोकने वाले पर SC/ST Act के तहत मामला दर्ज
MP CHO Vacancy 2023: मध्यप्रदेश में 980 सीएचओ की भर्ती प्रकिया प्रारंभ, Apply Online