आष्टा । आस्था नगर के सांई कॉलोनी स्थित बाबा रामदेव मंदिर में आज बाबा रामदेव मंदिर महिला मंडल द्वारा फाग उत्सव का आयोजन किया गया ।
जिसमें सांई कॉलोनी की महिलाओं सहित नगर की अन्य सभी महिला मंडलों की सदस्यों ने बड़ी संख्या में आयोजित फाग उत्सव में भाग लिया तथा रंग गुलाल एवं फूलों की होली खेली ।
फाग उत्सव में कई महिला मंडलों की सदस्याओं के ग्रुपों ने बाबा रामदेव मंदिर में आयोजित फाग उत्सव के दौरान होली एवं फाग के गीत गए तथा उन गीतों पर जमकर नृत्य किया ।
फाग उत्सव के दौरान खचाखच भरे बाबा रामदेव मंदिर के परिसर में सभी महिलाओं ने एक दूसरे पर फूलों की बरसात कर फूलों से होली खेली तथा महिलाओं को रंग-बिरंगे गुलाल लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर बाबा रामदेव मंदिर महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती विनीता बसंत माहेश्वरी के नेतृत्व में सभी सदस्य महिलाओं ने आयोजित उत्सव में शामिल होने आई सभी महिलाओं का बाबा रामदेव मंदिर समिति की ओर से स्वागत और सत्कार किया ।