बाबू गेनू सैद: स्वदेशी आंदोलन के अनसुने नायक- हेमंत रावतस्वदेशी जागरण मंच जिला
दतिया के द्वारा स्वदेशी के प्रथम अमर शहीद बाबू गेनू बलिदान दिवस 12 दिसंबर 2024 को प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद महिंद्रा (PMKEY) में मनाया गया।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में हेमंत रावत चार विभाग संगठन मंत्री, संतोष तिवारी मुरैना विभाग संपर्क प्रमुख, आईटी ट्रेनर नरेंद्र बघेल, जिला प्रशिक्षक मौसम कुशवाहा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी, लाला लाजपत राय और सरदार पटेल जैसे महानायकों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा
सकता। लेकिन इस संग्राम के कई गुमनाम पैदल सैनिक भी थे, जिन्होंने बिना किसी प्रसिद्धि की चाहत के, अपने जीवन का बलिदान दिया। इन्हीं में से एक थे मुंबई के एक सूती मिल मजदूर, बाबू गेनू सैद। आज उनकी
पुण्यतिथि है। बाबू गेनू का जन्म 1/जनवरी/1908 को पुणे के महांनगुले गांव के एक गरीब परिवार में हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा केवल चौथी कक्षा तक प्राप्त करने के बाद, उनका बचपन आर्थिक तंगी और संघर्ष में
बीता। पिता की असमय मृत्यु के बाद, परिवार का बोझ उनकी मां पर आ गया। बालक बाबू ने मिल मजदूर बनकर अपनी मां का सहारा बनने की ठानी। महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित बाबू गेनू ने विदेशी वस्त्रों के बहिष्कार और स्वदेशी आंदोलन में सक्रिय भूमिका
निभाई। 12 दिसंबर 1930 को, उन्होंने मुंबई की सड़कों पर विदेशी कपड़ों के ट्रक को रोकने का प्रयास किया। ब्रिटिश पुलिस के आदेश पर ट्रक चालक ने ट्रक को उनके ऊपर से नहीं चलाने की हिम्मत दिखाई,
लेकिन एक क्रूर ब्रिटिश अधिकारी ने ट्रक की कमान संभालते हुए बाबू गेनू को कुचलकर उनकी शहादत ले ली।उनकी इस बलिदानी घटना ने स्वदेशी आंदोलन को नई ऊर्जा दी। आज भी मुंबई की “गेनू स्ट्रीट” और महांनगुले गांव में उनकी मूर्ति, उनके बलिदान की गाथा सुनाती है।
कस्तूरबा गांधी ने उनके घर जाकर उनकी मां को सांत्वना दी और उनके वीर पुत्र की प्रशंसा की। बाबू गेनू सैद, एक साधारण मजदूर होते हुए भी, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के असाधारण नायक बन गए।
उनका बलिदान हमें सिखाता है कि सच्चे नायक वही है, जो अपनी मातृभूमि के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देते है।
यह भी पढ़ें – Indian Navy SSC Executive It Recruitment 2025: Best Job,इस तारीख तक स्वीकार होंगे आवेदन
यह भी पढ़ें – MPPKVVCL: एमपी बिजली विभाग 2573 पदों पर बंपर भर्ती Apply Soon Understand Application Process In Easy Words
यह भी पढ़ें – CDS 1st Exam 2025: Notification Out Know Complete Online Process Easy