कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।
सिहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।9691163969
बहुजन समाज पार्टी विधानसभा स्तरीय सिहोर कार्यकर्ता सम्मेलन आज जलसा गार्डन दोराहा में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय संत सिंह आदिवासी जी पूर्व जॉन प्रभारी ग्वालियर विशिष्ट अतिथि माननीय कमलेश दोहरे जी जिला प्रभारी बसपा माननीय अनोखी लाल मालवीय जी जिला प्रभारी बसपा सीहोर विशेष अतिथि माननीय संजीव बौद्ध जिला अध्यक्ष बसपा सीहोर माननीय नरसिंह भारती जी जिला महासचिव बसपा सीहोर कार्यक्रम के अध्यक्षता बंटी जाटव विधानसभा अध्यक्ष बसपा सीहोर विशिष्ट अतिथि नरसिंह भारती जी ने संगठन को लेकर अपने विचार रखें कार्यक्रम में माननीय जिला अध्यक्ष जी ने चारों विधानसभा में विधानसभा वार समीक्षा बैठकों की जानकारी दी माननीय अनोखी लाल मालवीय जी ने विधानसभा सीहोर से सीहोर में पार्टी का बढ़ता जन आधार की जानकारी देते हुए कहा कि संपूर्ण विधानसभा में जो बहुजन समाज पार्टी को वोट मिला है उसे हमारे कार्यकर्ता में नई ऊर्जा के तहत ऊर्जा का प्रसार हुआ है
वही कार्यक्रम में माननीय कमलेश दोहरी जी ने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा समाज समाज को गुमराह कर भारत के संविधान को खत्म करने की प्रयास कर रही है संवैधानिक संस्थाएं जनहित में काम ना कर कर भाजपा हित में काम कर रही है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत सिंह आदिवासी जी ने केडर के माध्यम से पार्टी के कार्य कर्ताओं को महापुरुषों का संघर्ष एवं माननीय बहन जी के दिशा निर्देश दिए लोकसभा चुनाव पार्टी अपने अकेले बलबूते पर पूरी 29 सीटो पर चुनाव लड़ेगी कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी नारायण अहिरवार विधानसभा प्रभारी ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद विधानसभा आष्टा के अध्यक्ष देवकरण कुराल के साथ आनंद घवरीजी बृजमोहन मालवीय जी राधेश्याम सोलंकी जी हरि नारायण हीडोलिया जी घनश्याम जाटव थान सिंह बृजेश गौर धर्मराज आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे