*डाकघर अभिकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन* *जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।* कुशीनगर के नगरपालिका पडरौना कान्हा गौशाला निरिक्षण दौरान महिला अभिकर्ता एजेंसी रिनिवल की समस्या को लेकर प्रदेश महामंत्री हरे राम गुप्ता के नेतृत्व में प्रभारी,राज्य मंत्री ख़ाध एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति सतीश चन्द्र शर्मा को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए सौंपा ज्ञापन। कुशीनगर जनपद के प्रभारी मंत्री जी को अपना ज्ञापन देते हुए जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय अल्प बचत संगठन हरे राम गुप्ता ने बताया किजिला बचत अभिकर्ताओं को राष्ट्रीय बचत संस्थान भारत सरकार द्वारा एजेन्सी दी जाती है।जिनके एजेन्सी का नविनिकरण जिला बचत अधिकारी के माध्यम से प्रभारी अधिकारी राष्ट्रीय बचत जनपद कुशीनगर द्वारा किया जाता है।जो कि समय से नहीं हो पा रहा है।जिस कारण अभिकर्ताओं द्वारा पैसा समय से डाक घरों में जमा न होने के कारण विलम्ब शुल्क देना पड़ता है।जिससे महिला अभिकर्ताओं को काफी आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। जिससे भारत सरकार के मंशा के विपरित राष्ट्रीय बचत का कार्य प्रभावित हो रहा है।जिलाध्यक्ष हरे राम गुप्ता ने महिला अभिकर्ताओं को राहत दिलाने का आग्रह किया।तो वहीं कुशीनगर जनपद के प्रभारी राज्य मंत्री खाध एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति,सतीष चन्द्र शर्मा जी ने गम्भीरता से सुनते हुए सभी अभिकर्ताओं को शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय,पडरौना सदर विधायक मनीष जायसवाल,वि0स0कसया विधायक पी एन पाठक,नगर पालिका पडरौना चेयरमैन विनय जायसवाल,नन्द लाल जायसवाल,अजय कुमार गुप्त अंजय,मनोज कुमार मिश्रा,मनोज मिश्र,अनिता देवी,राजकुमारी देवी,पूजा देवी,नेहा गुप्ता,सीमा गुप्ता,ममता देवी,मधु गोयल,अरुण तुलस्यान,अर्जुन जायसवाल,अनिल गोयल,लल्लन कुमार,दीनबंधु गुप्ता, ओमप्रकाश,विवेकानंद मिश्र,प्रमोद पाण्डेय,अशोक टिबडेवाल,अशोक कुमार गुप्ता,गनेश कुमार गुप्ता,जय प्रकाश,विष्णु प्रताप,अआदि मौजूद रहे।
डाकघर अभिकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
You Might Also Like
TAGGED:
#Kabir Mission News, आज के समाचार, कबीर मिशन समाचार, मंदसौर, मध्य प्रदेश, राजनीति
Sanjay Solanki