आशीष गणवीर ब्यूरो बालाघाट
गत दिनों हुई आतिवष्टि वर्षा से कई पुल पुलिया छाती वृद्धि हो जाने की खबर देखा जा रहा है इसी तरह लामता क्षेत्र में लामता से परसवाड़ा मार्ग पर बने संगम टोला में गत वर्ष बने पुल की ढलने से लामता से परसवाड़ा का आवागमन बंद हो गया है गत वर्ष एमपी आरडीसी से लामता बैहर मार्ग का निर्माण उदित इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा किया गया था जिसमें पुल पुरुलिया का निर्माण कराया गया था पुल ढलने से पूरी तरीके से आवागमन बंद हो गया था।
निर्माण एजेंसी के द्वारा घटिया मटेरियल एवं लोहे की कमी का कारण उजागर हो रहा है पुल टूटने और बंद होने की सूचना मिलती है पूर्व सांसद कंकर मुंजारे स्थित पुल का जायजा लेने पहुंचे राजा लेने पहुंचे के बाद बोलो टूटे पुल का निर्माण देकर एमपी आरडीसी के प्रबंधक दीपक कंपनी के इंजीनियरिंग उदयकी जमकर क्लास ली पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने मीडिया को बताया कि पदसवाड़ा विधायक एवं राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे के कार्यकाल में भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी जमकर सीमा में है।
जिसके चलते कराए जा रहे सभी निर्माण कार्य गुणवंता हीन कार्य मटेरियल निर्माण से कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है जिसकी पोल इस मार्ग पर टूटे पुल खोल रहा है उन्होंने कहा कि मंत्री के कार्यकाल में जितने भी विकास कार्य जा रहे हैं
सभी कार्य गुणवंताहिन मटेरियल से कराए जा रहे हैं जिसे जनता के विकास के नाम पर अपना विकास कर रहे हैं 1 साल गुजर जाने के बाद भी मंत्री के विधानसभा क्षेत्र का राष्ट्रीय राज्य मार्ग का मनकुंवर नाले का पुल निर्माण कार्य के चलते नहीं बन पा रहा है मंत्री जी के कमीशन खोरी के कारण ठेकेदार अधूरा काम छोड़कर इसलिए भाग रहे हैं जिस तरह भी देखो परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य के नाम पर सरकारी जनता के पैसों का दुरुपयोग मंत्री द्वारा किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत मूंडवा के संलग्न टोला में जीणैदार के नाम से पलीता लगाया गया है जबकि मंत्री का विभाग होने के बावजूद भी घटिया कार्य जाना शर्मिंदगी की बात है पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने ग्रामीणों को अस्वस्थ किया है कि इन सभी कार्यों की जांच उच्च अधिकारियों से भ्रष्टाचार में लिफ्ट ठेकेदार रही के नाम से एफ आई आर दर्ज करवाया जाएगा