कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर दिये आवश्यक निर्देश
कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव
बड़वानी 10 नवंबर 2022/राजस्व विभाग शासन के समस्त विभागों में से महत्वपूर्ण विभाग है, शासन की योजनाएं कही न कही राजस्व विभाग के अधिकारियों से जुड़ी रहती है। अतः राजस्व विभाग के अधिकारियों को सजग, सर्तक एवं तत्परता से कार्य करना होता है।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने उक्त बाते गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में आयोजित बैठक के दौरान कही। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, डाॅ. शालिनी श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर सुश्री अंशु जावला, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, तहसीलदार श्रीमती आशा परमार सहित राजस्व विभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफे्रंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। इस दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि एल वन स्तर पर ही शिकायत के निराकरण के प्रयास किये जाये। राजस्व अधिकारी प्रतिदिन सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों की समीक्षा करे जिससे शिकायते लंबित न हो। जिन अधिकारियों के पास अधिक संख्या में लंबित शिकायते होगी उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में दिये गये अन्य निर्देश
ऽ मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत लंबित आवेदनों का निराकरण शीघ्र किया जाये। साथ ही जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में शाला के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाये।
ऽ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन की कार्यवाही की जायेगी। सभी राजस्व अधिकारी बीएलओं की बैठक लेकर घर-घर सर्वे कराये।
ऽ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम के तहत घर-घर सर्वे के दौरान जो मतदाता मृतक हो गये है, उनके नाम हटाने की कार्यवाही की जाये।
ऽ नामांतरण हेतु प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर, तत्काल निराकरण किया जाये।
ऽ वन ग्राम को राजस्व ग्रामों में परिवर्तित करने की कार्यवाही समयावधि में पूर्ण की जाये।
ऽ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों के ई-केवायसी किये जाये, जिससे उन्हे राशि मिलने में कोई असुविधा न हो।
ऽ भूमि आवंटन के प्रकरणों में भी सभी तहसीलदार गंभीरता पूर्वक कार्य कर उनका निराकरण करे।