बड़वानी कलेक्टर ने किया बालिका छात्रावास बलवाड़ी का निरीक्षण
बड़वानी 10 मार्च 2023 / कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग ने शुक्रवार को बलवाड़ी के प्री मैट्रिक 50 सीटर बालिका छात्रावास का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में निवासरत बालिकाओं से छात्रावास में मिलने वाली सुविधा, उनकी दैनिक दिनचर्या तथा पढ़ाई के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छात्रावास के मेस का भी निरीक्षण किया । मेस एवं किचन में साफ-सफाई मिलने पर प्रशंसा करते हुए छात्रावास अधीक्षक का को निर्देशित किया कि मैस को थोड़ा ओरआकर्षक बनाया जाए यहां पर बालिकाओं के माध्यम से कुछ आर्ट एंड क्राफ्ट की गतिविधियां करवाई जाए। साथ ही छात्रावास अधीक्षिका को यह भी निर्देशित किया कि छात्रावास परिसर में पर्याप्त स्थान एवं पानी की सुविधा होने से किचन गार्डन विकसित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ, तहसीलदार वरला श्री जगदीश रंधावा, छात्रावास अधीक्षिका उपस्थित थी।