बड़वानी ठीकरी शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान हुई शिल
आम जनता व भाजपा जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर फूड इंस्पेक्टर ने रिकॉर्ड जप्त कर की कार्रवाई
शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर महीनों से राशन नहीं मिलने और राशन की हेराफेरी की सिकायत लोगों द्वारा जनप्रतिनिधियों को की जा रही थी वहीं आज भाजपा नेता प्रशांत महाजन सुमित जयसवाल उचित मूल्य राशन दुकान पर पहुंचे तो लोगों ने उन्हें घेर लिया और सब ने अपनी व्यथा सुनाई नेताओं द्वारा तहसीलदार ठीकरी को मौके पर बुलाकर सारी स्थिति से अवगत कराया तहसीलदार डॉ. मुन्ना आड़ ने फूड इंस्पेक्टर को बुलवाकर गोदाम में जांच की गई तो वहा पर्याप्त मात्रा में गेहूं चावल और राशन पाया गया जबकि यह राशन लोगों में नहीं बांटा जा फूड इंस्पेक्टर द्वारा मौका पंचनामा बनाकर सभी गोदाम सील का रिकॉर्ड जब तक कर लिया है