जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी गण के सहयोग से विकास संभव विद्युत विभाग द्वारा संचालित सभी कार्यों का निरीक्षण उपरांत मंथन/विचार करें अधिकारी- डीएम
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव
कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
समाज की बुनियादी जरूरतों में विद्युत विभाग एवं जल निगम विभाग है, केंद्र सरकार द्वारा सबसे अधिक बजट इसी विभाग को मिलता है, परंतु अभी भी समस्याएं अनेक हैं।
जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी गणों के प्रयास से ही सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जा सकती है,आज हर घर में मोबाइल, टीवी मौजूद है जिसके लिए विद्युत की आवश्यकता है, यदि जनता फोन कर रही है तो विद्युत विभाग के अधिकारी गणों को रिस्पॉन्स हर हाल में देना चाहिए।
मां0 सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे ने उक्त बाते कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्रीकृत योजनाओं के अनुश्रवण हेतु डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रिसिटी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
मां0 सांसद ने कहा कि जनता के लिए सबसे जरूरी आवश्यकताओं में बिजली और पानी मुहैया कराना है, जन प्रतिनिधि और अधिकारी एक गाड़ी के दो पहिये हैं दोनों के सहयोग से ही जनपद का विकास संभव है। उन्होंने विकास की धारा से जुड़ने के लिए सभी अधिकारियों से अपेक्षा करते हुए।
कहा कि यदि किसी कार्यों में कोई कोई अड़चन हो तो संज्ञान में लाएं जिस पर पूर्ण रूप से सहयोग किये जाने का आश्वासन दिया गया। बैठक दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत प्रदीप वर्मा द्वारा जनपद में चल रहे एक – एक कार्यों के विवरण की जानकारी दी गई।
उन्होंने आर डी एस एस अंतर्गत विधानसभावार कार्यों के संबंध में बताया कि हाटा व रामकोला में एल टी ए बी 281 किमी के सापेक्ष 264किमी, 11 केबी के अंतर्गत 95 किमी के सापेक्ष 74किमी,तथा 33 केवी अंतर्गत 13 किमी के सापेक्ष 5 किमी,का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
बैठक में अलग योजनाओं अंतर्गत विधानसभावार इलेक्ट्रिसिटी के कार्यों अंतर्गत कितने ग्राम,कितने पोल, कितने तार, ट्रांसफार्मर, नए कनेक्शन की जानकारी संबंधित एक्सियन/एसडीओ द्वारा दी गई।
मां0 विधायक खड्डा विवेकानंद ने कहा कि सर्वे के अनुरूप ही कार्य किए जा रहे हैं परंतु उससे अधिक आवश्यकता वाले स्थानों को भी प्राथमिकता में रखी जाए। सरकार द्वार जो भी धन मिल रहा है उसका लाभ जनता को मिलनी चाहिए, जहां पर एक ही फीडर है और जरूरत दो फीडर की हो उसे भी प्राथमिकता में ली जाय।
उन्होंने कहा कि अधीक्षण अभियंता एक बार सभी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर लें, धन की कमी नहीं होगी, आवश्यकता पड़ने पर विधायक निधि से भी धन दिया जाएगा। बैठक दौरान मां0 विधायक मोहन वर्मा द्वारा भी विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर, तार बदलने आदि की समस्याओं से अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा भी सभी कार्य स्थलों का निरीक्षण करने का निर्देश देते हुए कहा गया कि बजट एक साल पहले ही आ गया परंतु अभी तक टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण क्यों नहीं हुई, टेंडर की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर कार्य शुरू करने की हिदायत दी गई।
उन्होंने कहा कि ठेकेदार की क्षमता अनुरूप ही कार्य दिए जाएं एवं इस पूरे कार्य पर एक बार मंथन/विचार विमर्श अवश्य कर लें। उन्होंने निर्देशित किया कि जब भी कोई कार्य शुरू करें तो जनप्रतिनिधि गण को सूचित करते हुए सुझाव भी लें। ग्रामीण क्षेत्रों में झूल रहे तारो को भी प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त कर लिए जाने का निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर मा0 विधायक रामकोला विनय प्रकाश गौंड, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, कसया विधायक प्रतिनिधि सहित मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता प्रदीप वर्मा सहित समस्त अधि0 अभि0 विद्युत, एसडीओ, जेई/एई आदि उपस्थित रहे।
यह भी जाने – बागेश्वर धाम की आगामी कथा : NEW UPDATE श्री राम कथा का आयोजन 17-21 नवंबर के बीच नेपाल में किया जायेगा !
यह भी जाने – aadhar card se bank balance check online : आधार कार्ड से जाने बैंक बैलेंस घर बेठे ,अन्य कई जानकारी के साथ 2024