मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर जिले में अवैध बालू खनन की गतिविधियों से तेजी बढ़ रही है कप्तानगंज और रामकोला थाना क्षेत्र में खनन माफिया बेखौफ होकर दिन रात
अवैध खनन कर रहे हैं। कप्तानगंज के मदरहवा टेडिया घाट कारी मुरैया घाट डंपिंग यार्ड के पीछे भूतैया घाट रामबाग घाट और रामकोला क्षेत्र के ग्राम सभा साहिबगंज में यह अवैध कारोबार चल रहा है थाना और तहसील के नजदीक होने के बावजूद प्रशासन चुप्पी सवालों को जन्म दे रही है माफियाओं को प्रशासन का भय ही नहीं है वे दिन के उजाले में सफेद बालू का अवैध खनन कर रहे हैं
रात के समय भी बालू का परिवहन जारी रहता है खनन अधिकारी अभिषेक सिंह ने अवैध खनन की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि जल्द ही अभियान चला कर कार्रवाई की जाएगी कप्तानगंज एसडीएम विकास चंद ने भी मामले की जांच का अश्वासन दिया है।