आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह जी इंजीनियर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रायसिंह मेवाड़ा जी ने APL 9 का सुभाष ग्राउंड पर शुभारंभ किया इसका प्रथम इनाम 70000 रुपए एवं आकर्षक ट्राफी एवं दूसरा इनाम 30000 रुपए एवं आकर्षक ट्राफी इस अवसर पर विधायक
श्री गोपाल सिंह जी इंजीनियर ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल जीवन का अहम हिस्सा है हर व्यक्ति को खेल से जुड़ना चाहिए ये मानसिक तनाव भी कम करता है और बीमारियों से दूर रखता है में आप सभी को शुभकामनाएं प्रदान करता हु आपने मेरे सामने जो मांगे रखी है में उनको पूरा करूंगा में हमेशा खिलाड़ियों के साथ हु आपको पूरा सहयोग
प्रदान किया जाएगानगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह जी मेवाड़ा ने भी सभी खिलाड़ियों को संबोधित किया उन्होंने अपनी और दोनों टीम को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की और कहा कि में भी खिलाड़ी रहा हु एक खिलाड़ी किन किन समस्याओं का सामना करता है में जानता हु पर आपको विश्वास दिलाता हु कि आपको इन समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा सभी खेल सुविधाएं इस मैदान
पर उपलब्ध करवाई जाएगी इस अवसर पर टूनामेंट कमिश्नर हरेंद्र ठाकुर एवं अध्यक्ष भैया mp ने विधायक जी एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह जी का स्वागत किया आयोजन में मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर नगर मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, होटल निकुंज संचालक उत्थान
धारवा, गजेन्द्र मालवीय योगेन्द्र ठाकुर सुशील पंचाल तेज सिंह ठाकुर वीरेंद्र ठाकुर जसमत चेतन छाजेड़ वसीम बाबा दीपक तुतलानी हदीस पठान राहुल वाल्मीकि फईम बेरी गुड्डू भामा कुशल पाल लाला आदि उपस्थित थे खेल प्रेमियों के
विशेष ये है कि इस टूनामेंट का सीधा प्रसारण यू ट्यूब पर भी किया जा रहा है जिसका लिंक आप समिति के किसी भी पदाधिकारी से ले सकते है
यह भी जाने – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip