दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा जिले में चलाए जा रहे महिता संबंधी अपराधों में आरोपीगण की शीघ्र गिरफ्तारी एवं वैधानिक कार्यवाही करने के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन में एवं SDOP कर्णिक श्रीवास्तव के गार्ग दर्शन में थाना प्रभारी भाण्डेर निरीक्षक मोनिका मिश्रा के द्वारा थाना सरसई के अप.क्र. 39/24 धारा 354,506,34 भाददि, 3(1) (w) (i),3 (2) (va) एससीएसटी एक्ट में आरोपीगण कल्याण यादव पुत्र वीर सिंह यादव उम्र 35 साल, हरगोविंद यादव पुत्र लखन लाल यादव उम्र 48 साल व रूप सिंह यादव पुत्र वीर सिंह यादव उम्र 27 साल निवासीगण ग्राम सरसई को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की की गई है।Iकार्यवाही में सराहनीय भूमिका निरी मोनिका मिश्रा थाना प्रभारी भाण्डेर, उनि विलियम मुण्डा, प्रआर 243 देवसिंह, आर. 923 राहुल पक्षवार, आर 366 दिलीप सिंह, आर. 215 भूपेन्द्र राणा, आर. 851 वीरसिंह, आर. 871 अजय सैनी थाना भाण्डेर की रही।
भाण्डेर पुलिस द्वारा महिला संबंधी अपराध में आरोपीगण को गिरफ्तार करने में मिली सफलता
This is Kabir Mission News paper for weekly and website, App for play store, it's that since time in 2012