कबीर मिशन समाचार – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर मालवा 16 दिसंबर। समाज के अंतिम व्यक्ति तक केंद्र शासन की योजना की पहुंच को सुगम बनाने, खासतौर पर वंचित एवं आकांक्षी लोगों को योजना का समय पर लाभ देने तथा जन सामान्य में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का आज प्रदेश भर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामय उपस्थिति में वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इसी श्रृंखला में विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिला स्तरीय शुभारंभ ग्राम पंचायत आमला में आईईसी वैन को अतिथियों द्वारा हरीझंडी दिखाकर किया गया।
उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसंबर से 26 जनवरी तक जिले के सभी नगरीय क्षेत्र एवं ग्राम पंचायतो में पहुंचेगी, यात्रा के दौरान सर्वसुविधा युक्त 04 आईईसी वैन शासन की योजनाओ का प्रचार प्रसार करेगी तथा वंचित एवं अपेक्षितों व्यक्तियों को योजनाओं का समयबद्ध लाभ देने हेतु विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर पंजीयन किया जाएगा।
ग्राम आमला में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजन कर किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि विधायक श्री मधु गहलोत, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्नाबाई चौहान, जिलाध्यक्ष श्री चिंतामन राठौर,श्री ओम मालवीय, श्री कैलाश काका, कमलसिंह, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जितेंद्र सिंह आदि अतिथियों का पुष्पहार एवं साफा बांधकर स्वागत किया गया। इस दौरान स्कूली बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री गहलोत ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। योजनाओं के लाभ से छूटे हुए व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें लाभान्वित करवाया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चौहान ने कहा कि सभी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं का पात्रता अनुसार लाभ ले, शासन द्वारा आपकी हर समस्या के समाधान के लिए योजना बनाई है, जिनका लाभ लेकर आगे बढ़े।
कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले में 16 दिसंबर से 26 जनवरी तक आयोजित होगी, यात्रा प्रतिदिन निर्धारित रूटचार्ट अनुसार दो ग्राम पंचायत में पहुंचेगी। जहां कार्यक्रम आयोजित होंगे, आयोजित कार्यक्रमों में संबंधित विभाग स्टाल लगाकर शासन की योजनाओं के लाभ देने की कार्यवाही करेंगे, पात्र व्यक्ति योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु इन स्टॉलों पर जाकर अपना पंजीयन करवा सकेंगे। उन्होंने आवाह्न किया की पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओ का लाभ लेने हेतु आगे आए।
कार्यक्रम स्थल पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का वर्चुअली शुभारम्भ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बड़ी एलईडी पर देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आजीविका मिशन की बैंक सखी, लाडली लक्ष्मी योजना, यंत्रीकरण योजना के किसान हितग्राही आयुष्मान भारत योजना आदि से लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी कही गई। अतिथितयों ने मंच से विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी स्कूली बच्चों द्वारा दी गई।
कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, एडीएम श्री आरपी वर्मा, एसडीएम आगर श्री सत्येंद्र बैरवा, सीईओ जनपद श्री मोहनलाल स्वर्णकार सहित जिलाधिकारी, योजनाओं में लाभान्वित हितग्राही एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।