(Pravasi Bharatiya Divas) का उद्घाटन किया. प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया को कह पाता है कि भविष्य युद्ध में नहीं बुद्ध में है.
इसलिए ओडिशा (PM Modi In Odisha) की इस धरती पर आपका स्वागत करना उनके लिए बहुत विशेष हो जाता है. उन्होंने हमेशा भारतीय डायस्पोरा को भारत का राष्ट्रदूत माना है. उनको बहुत खुशी होती है जब वह पूरी दुनिया में सभी भारतीय साथियों से मिलते हैं और बातचीत करते हैं. उनको जो प्यार मिलता है वो उसे भूल नहीं सकते. सभी का वो स्नेह वो आशीर्वाद हमेशा
उनके साथ रहता है.”भारत की वैश्विक भूमिका बढ़ रही”पीएम मोदी ने हर क्षेत्र में भारत की उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा कि आज भारत मेड इन इंडिया फाइटर जेट बना रहा है. ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बना रहा है. वो दिन भी दूर नहीं जब आप किसी मेड इन इंडिया विमान से ही प्रवासी भारतीय दिवस मनाने भारत आएंगे.
भारत की वैश्विक भूमिका बढ़ रही है. आज भारत ग्लोबल साउथ की आवाज़ को पूरी ताकत से उठाता है.”आपकी वजह से गर्व से सिर ऊंचा हो रहा”पीएम मोदी ने कहा कि आज वह सभी का व्यक्तिगत तौर पर आभार व्यक्त करना चाहते हैं और उनको थैंक्यू भी बोलना चाहते हूैं.
क्योंकि उनकी वजह से उन्हें दुनिया में गर्व से सिर ऊंचा रखने का मौका मिलता है. पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 सालों में वह दुनिया के अनेकों लीडरों से मिले, दुनिया का हर लीडर भारत
और प्रवासी भारतीयों की बहुत प्रशंसा करता है. इसका एक बड़ा रीजन सोशल वैल्यूज हैं, जो आप सभी वहां की सोसाइटी में एड करते हैं.
इन्हें भी पढ़ें – बागेश्वर धाम की आगामी कथा: Best News जानिये साल 2025 में बाबा बागेश्वर धाम की आगामी कथाओं का आयोजन कहाँ कहाँ किया जायेगा
यह भी जाने – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip