कबीर मिशन सामाचार/बदनावर,
आज विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम बदनावर में मनाया गया चल समारोह अंबापाडा से प्रारंभ हुआ कालाभाटा,जेल रोड,बकरा बाजार,मंडी बाईपास होते हुए अंबेडकर चौराहे पर विश्वरत्न बाबासाहेब अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करके जवाहर मार्ग होते हुए सभामंच चौराहा व समापन नवीन बस स्टैंड राणा पूंजा भील चौराहा इंदिरा गार्डन में हुआ समाज के वक्ता द्वारा समाज को संबोधित किया गया ।
कार्यक्रम में आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों, उनके मौलिक कर्तव्य, वर्तमान शिक्षा प्रणाली, बेरोजगारी मुद्दों पर अपने विचार प्रकट किए गए साथ ही 9 अगस्त को अपने गांव में वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया गया । ताकि वर्तमान में पर्यावरण प्रदूषण को रोका जा सके ।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि नंदराम जी भूरिया मंगलिया से थे कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य राकेश मुनिया,भेरूलाल डावर, सुखराम देवड़ा श्याम मकवाना राजेश राज वसुनिया, राजकुमार चौहान मदन निनामा, कैलाश भूरिया अर्जुन मुनिया मोनू पारगी संजय मुनिया अंबाराम बिलवाल कंकराज अरविंद राठौड़ रामू नींदवानिया करण बारदेव,गणपत मसार गोवर्धन औसारी,मुन्नालाल निनामा राकेश दिया,धर्मेंद्र कटारिया महेंद्र कटारिया,भागीरथ कतीजा हीरालाल देवड़ा संतोष देवड़ा रूपसिंह वसुनिया कार्यक्रम का संचालन भील सेना तहसील अध्यक्ष भेरूलाल वसुनिया ने किया कार्यक्रम का आभार राकेश मुनिया जयस उपाध्यक्ष अम्बापाड़ा ने माना